भाजपा उम्मीदवार की पत्नी ने बांटे नोट, मामला दर्ज

मध्य प्रदेश (Madhya Prades) के छतरपुर जिले के बड़ा मलैहरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह लोधी

  • Written By:
  • Updated On - November 16, 2023 / 03:51 PM IST

छतरपुर, 16 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश (Madhya Prades) के छतरपुर जिले के बड़ा मलैहरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह लोधी (BJP candidate Pradyuman Singh Lodhi) की पत्नी के खिलाफ मतदाताओं को नोट बांटने का आरोप (Allegation of distributing notes) लगा है और पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है।

गुलगंज पुलिस थाने में दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है कि 14 नवंबर की सुबह भाजपा उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह लोधी की पत्नी ने कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं को ग्राम कायन के देवस्थान ग्वाल बाबा खंदिया में भेंट स्वरूप सामग्री और सौ-सौ रुपये बांटे हैं! इस घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया जिसकी जांच की गई।

जांच में घटना सही पाई गई इसके आधार पर रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र बड़ा मलेहरा को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया] जो आचार संहिता का उल्लंघन पाया गया। पुलिस ने भाजपा उम्मीदवार की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।