भाजपा की पूर्ण बहुमत की बनेगी सरकार : मोहन यादव

By : hashtagu, Last Updated : June 4, 2024 | 11:29 am

भोपाल, 4 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) के दावा किया है कि देश में भाजपा की पूर्ण बहुमत (BJP’s absolute majority) की सरकार बनेगी।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे इस बात का संतोष और आनंद है कि पूर्ण बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी की सरकार बन रही है। यह प्रसन्नता की बात है कि कोई सरकार 10 साल चले और फिर देश की जनता भरोसा व्यक्त करे।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बना रही है। यह हमारे लिए संतोष की बात है।

मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर जीत का दावा करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य की सभी 29 सीटों पर भाजपा बढ़त बनाए हुए है।

छिंदवाड़ा में कांग्रेस के पिछड़ने पर उन्होंने कहा कि हमने तो पहले भी कहा था कि छिंदवाड़ा में सब गड़बड़ है।

बता दें कि राज्य में लोकसभा की 29 सीटें हैं और अभी जो रुझान आ रहे हैं, उनमें सभी सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी और छिंदवाड़ा सिर्फ एक ऐसी सीट थी, जहां कांग्रेस ने जीत हासिल की थी।