मध्य प्रदेश में बसपा ने तय किए छह और उम्मीदवार

मध्य प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party in Madhya Pradesh) ने छह और उम्मीदवारों (Six more candidates) के नाम तय कर दिये हैं।

  • Written By:
  • Updated On - March 28, 2024 / 09:39 PM IST

भोपाल, 28 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party in Madhya Pradesh) ने छह और उम्मीदवारों (Six more candidates) के नाम तय कर दिये हैं। इनमें सबसे प्रमुख चेहरा पूर्व सांसद कंकर मुंजारे का है जिन्हें बालाघाट संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।

बसपा ने सीधी से पूजन राम साकेत, शहडोल से धनीराम कोल, जबलपुर से राकेश चौधरी, मंडला से इंदर सिंह उईके, बालाघाट से कंकर मुंजारे और छिंदवाड़ा से उमाकांत वंदेवार को उम्मीदवार बनाया गया है।

राज्य में लोकसभा की 29 सीटें है। यहां चार चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण में छह सीटों पर चुनाव होना है जहां नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : कोर्ट को आप ने राजनीतिक अखाड़ा बना दिया है, भारतीय न्यायपालिका को बदनाम करने की कोशिश : शहजाद पूनावाला