भोपाल में डिवाइडर से टकराने के बाद कार हवा में उछली, 2 की मौत

By : hashtagu, Last Updated : December 1, 2023 | 3:00 pm

भोपाल, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार दौड़ती कार डिवाइडर से टकराने के बाद हवा में उछली और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

इस हादसे में दो लोगों की मौत (Two People died) हो गई है और तीन घायल हैं जिनका उपचार जारी है।nपुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी के लिंक रोड क्रमांक एक पर एक कार पहले डिवाइडर से टकराई और उसके बाद हवा में उछाल कर दो बार पलटी खाते हुए फुटपाथ पर चढ़ गई।

हरदा के कुछ लोग अपने दोस्तों के साथ एक समारोह में हिस्सा लेने भोपाल आए थे और वह गुरुवार की रात को न्यू मार्केट की तरफ जा रहे थे। तभी रेड क्रॉस अस्पताल के पास तेज रफ्तार से दौड़ती उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई।

बताया गया है कि इस हदासे के समय कार में कुल पांच लोग सवार थे। हादसे में घायल हुए युवकों को अस्पताल ले जाया गया तब तक अभिराज और रीदम की मौत हो चुकी थी, वहीं रोहित की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा दो अन्य लोगों को चोटें आई हैं।