महाआर्यमन सिंधिया रोड शो के दौरान चोटिल, जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती

By : hashtagu, Last Updated : January 5, 2026 | 11:21 pm

शिवपुरी, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। एमपी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और केंद्रीय नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बेटे महाआर्यमन सिंधिया रोड शो के दौरान चोटिल हो गए। कार के अचानक ब्रेक लगने से उनका सीना कार के सनरूफ से टकरा गया। शुरुआत में उन्होंने सामान्य रूप से लोगों का अभिवादन जारी रखा, लेकिन बाद में सीने में तेज दर्द होने पर उन्हें जिला अस्पताल शिवपुरी ले जाया गया।

महाआर्यमन सिंधिया अपने दो दिवसीय शिवपुरी दौरे पर थे। सोमवार को वे कोलारस विधानसभा में आयोजित युवा सम्मेलन में शामिल हुए और इसके बाद कॉलेज ग्राउंड में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता देखने गए। इसी दौरान वे कार के सनरूफ पर खड़े होकर लोगों को अभिवादन कर रहे थे, तभी चालक लवलेश जैन उर्फ ‘चीनू’ ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे हादसा हुआ।

अस्पताल में चिकित्सकों ने महाआर्यमन की सीने की जांच और सीटी स्कैन की। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है और फिलहाल कोई गंभीर चोट सामने नहीं आई है।

महाआर्यमन के अस्पताल पहुंचने की खबर मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं और सिंधिया समर्थकों की बड़ी भीड़ जिला अस्पताल परिसर में जुट गई। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया और समर्थकों में चिंता का माहौल देखा गया।