राजगढ़ में दलित की मौत पर कांग्रेस हमलावर
By : hashtagu, Last Updated : December 6, 2024 | 1:30 pm
बीते रोज तलेन थाना क्षेत्र के बनापुरा गांव में राहुल वर्मा नामक युवक की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मजदूरी न करने पर उसके साथ मारपीट हुई और बाद में उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सरकार पर दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि शिवपुरी के बाद राजगढ़ में दलित की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। तलेन थाने के बनापुरा में दलित युवक राहुल की गांव के ही दबंगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी है गुरुवार की रात मृतक के परिजन शव लेकर थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए धरने पर बैठे रहे, आरोपी अभी भी फरार है।
मृतक राहुल के परिजनों का आरोप है कि मंगलवार को वह दिहाड़ी मजदूरी पर नहीं गया। इस पर गांव के दो दबंगों ने उसकी पिटाई कर दी। राहुल इस मामले की शिकायत करने थाने पहुंचा तो शिकायत दर्ज नहीं की गई, बल्कि उसकी वहां भी पिटाई की गई। इसके बाद उसके पेट में दर्द हुआ और उसकी मौत हो गई।
युवक की मौत के बाद परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग को लेकर थाने के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया। गुरुवार देर रात तक पीड़ित परिवार के लोग विरोध प्रदर्शन करते रहे। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष थाने में शिकायत दर्ज कराने आए थे। युवक की मौत कैसे हुई इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही हो सकेगी।