मध्य प्रदेश सरकार से कांग्रेस डरने वाली नहीं है : जीतू पटवारी

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने हेमंत कटारे के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर पर कहा कि यह राजनीतिक विद्वेष के चलते किया गया है।

  • Written By:
  • Publish Date - February 14, 2025 / 05:40 PM IST

भोपाल, 14 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और उनके परिजनों पर लोकायुक्त द्वारा दर्ज किए गए मामले पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में हो रहे भ्रष्टाचार की सही तरीके से जांच हो जाए तो सभी मंत्री जेल में होंगे।

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने हेमंत कटारे के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर पर कहा कि यह राजनीतिक विद्वेष के चलते किया गया है। उनकी मां और बहुओं आदि को आरोपी बनाया गया है। यह मामला 21 साल पुराना है। राज्य लोकायुक्त के पास तीन सौ से ज्यादा शिकायतें हैं। मुख्यमंत्री इन मामलों में अनुमति दें।

उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हर विभाग में भ्रष्टाचार है, मंत्री लूटने में लगे हैं। सही तरीके से जांच हो जाए तो एक भी मंत्री बल्लभ भवन में नहीं दिखेगा, सभी जेल की सलाखों के पीछे होंगे। सरकार से कांग्रेस डरने वाली नहीं है। पूरी पार्टी और सभी नेता एकजुट होकर मुकाबला करेंगे।

उन्होंने कहा कि वे आगामी समय में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आने वाले उद्योगपतियों को पत्र लिखने जा रहे हैं कि वे राज्य में आएं और निवेश करें। साथ ही इस बात का खुलासा होना चाहिए कि पूर्व में आयोजित इंवेस्टर्स समिट में जिन लोगों ने वादे किए थे, उन्होंने क्या किया। यह निवेशक राज्य सरकार से आधारभूत सुविधाओं पर बात करें। सरकार की नीतियां बनाने का प्रयास करें ताकि उद्योग लगा सकें और राज्य के लोगों को रोजगार मिले और राज्य की आर्थिक स्थिति सुधरे।

नल जल योजना को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि इस योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हुई हैं। राज्य के मुख्यमंत्री और जल संसाधन मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में अगर कोई सौ फीसदी जल आपूर्ति वाला एक गांव भी बता दें तो उसका सम्मान करूंगा। यह योजना तो लूट योजना बन गई है। इस योजना में 65 प्रतिशत से ज्यादा राशि का गबन हो रहा है।