कांग्रेस ने मध्‍य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना के लिए पहली सूची जारी की; कमल नाथ, बघेल और दिग्विजय के बेटे जयवर्धन को टिकट

By : dineshakula, Last Updated : October 15, 2023 | 10:33 am

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। लंबे विचार-विमर्श के बाद कांग्रेस (Congress) ने रविवार को नवरात्र के पहले दिन मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी।

कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 144 उम्मीदवारों की घोषणा की, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य इकाई के प्रमुख कमल नाथ को छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से, डॉ. गोविंद सिंह को लहार विधानसभा सीट से तथा दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को राघौगढ़ विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है।

सबसे पुरानी पार्टी ने छत्तीसगढ़ के लिए 30 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पाटन विधानसभा सीट से, उनके डिप्टी और वरिष्ठ पार्टी नेता टी.एस. सिंह देव को अंबिकापुर विधानसभा सीट से और ताम्रध्वज साहू को दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है।

तेलंगाना में कांग्रेस ने 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए 55 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की है। डॉ. कोटा नीलिमा को सनथ नगर विधानसभा क्षेत्र से, जुपल्ली कृष्ण राव को कोल्लापुर से, पार्टी के विधायक दल के नेता भट्टी विक्रमार्क मल्लू को मधुर (एससी) आरक्षित सीट से मैदान में उतारा गया है।

मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए मतदान 17 नवंबर को होना है। तेलंगाना विधानसभा के लिए 30 नवंबर को और छत्तीसगढ़ के लिए दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को मतदान होगा।

वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।