प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पार्टी हाईकमान का विशेषाधिकार, नहीं करूंगा कोई टिप्पणी : भूपेश बघेल

By : hashtagu, Last Updated : February 17, 2025 | 7:05 pm

रायपुर, 17 फरवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव(chhattisgarh assembly elections) के नतीजों के बाद कांग्रेस पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव(Changes in state president in Congress party) को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

सूत्रों के मुताबिक वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की जगह पार्टी के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है।

प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने के सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के नियुक्ति संबंधी कोई भी टिप्पणी करने का अधिकार केवल पार्टी हाईकमान को है। संगठन में प्रदेश स्तर की नियुक्तियों पर फैसला केवल हाईकमान द्वारा लिया जाएगा। हम इस मामले में न तो कोई टिप्पणी करते हैं, न ही इसके लिए अधिकृत हैं। यह पूरी तरह से हाईकमान का विशेषाधिकार है।

बता दें कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब के प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी बीच 19 फरवरी को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नए प्रभारियों की बैठक बुलाई है, जिसमें भूपेश बघेल भी शामिल होंगे।

नई जिम्मेदारी मिलने के बाद भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह दिल्ली जाकर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करेंगे और दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण से निभाएंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 14 फरवरी को पार्टी में संगठनात्मक फेरबदल करते हुए नए महासचिवों और कई राज्यों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन को महासचिव नियुक्त किया गया है। बघेल को पंजाब और नसीर हुसैन को जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख का प्रभार भी दिया गया है।

इसके अलावा चुनावी राज्य बिहार समेत कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए नए प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं। मोहन प्रकाश की जगह कृष्णा अल्लावरु को बिहार का प्रभारी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें :  पंचायत चुनाव की सरगर्मी : मत पत्र पर सरपंच प्रत्याशी का छाप बदल जाने से मचा बवाल