भोपाल, 24 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर जमकर निशाना साधा। मोहन यादव ने जम्मू कश्मीर चुनाव पर बात की। उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस का कांग्रेस के साथ मिलकर जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ना यह दर्शाता है कि कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र में किए गए अलग झंडे के वादे का समर्थन करती है।
उन्होंने कहा, “क्या कांग्रेस कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 और 35ए वापस लाना चाहती है? कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस से हाथ मिलाकर कश्मीर में फिर से अराजकता लाना चाहती है। मैं चाहता हूं कि कांग्रेस इन बातों का जवाब दे। ”
उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी को इसका जवाब देना चाहिए। चुनावी राजनीति में पार्टियों की अपनी सीमाएं हो सकती हैं लेकिन, कांग्रेस को राष्ट्रीय मुद्दों पर सोचना चाहिए। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक बार सोचना चाहिए कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ खड़े होने की उनकी क्या मजबूरी थी, जनता इसका जवाब जानना चाहती है।”
एनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पार्टी केवल वही वादे कर रही है जिन्हें वह पूरा कर सकती है। उन्होंने घोषणा पत्र को एनसी का विजन दस्तावेज और शासन के लिए रोडमैप बताया। घोषणा पत्र में 12 व्यापक वादे किए गए हैं, जिसमें 2000 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा द्वारा पारित स्वायत्तता प्रस्ताव को पूरी तरह लागू करने का प्रयास करना भी शामिल है।
एनसी ने अपने घोषणापत्र में कहा कि, “हम (अनुच्छेद) 370-35ए को बहाल करने और 5 अगस्त, 2019 से पहले की स्थिति में राज्य का दर्जा बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं।” अंतरिम अवधि में, “हम जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम- 2019 और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर सरकार के कामकाज के नियम- 2019 को फिर से तैयार करने का प्रयास करेंगे।”
बता दें कि जम्मू-कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने भी आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। घोषणापत्र जारी करते हुए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हम 200 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे।
अपने घोषणापत्र में उन्होंने कहा कि हम पानी पर टैक्स खत्म करना चाहते हैं, पानी के लिए मीटर नहीं होने चाहिए। जिन गरीबों के घर में एक से छह लोग हैं, उनके लिए हम मुफ़्ती मोहम्मद सईद योजना को फिर से लागू करना चाहते हैं क्योंकि उन्हें मिलने वाला चावल और राशन पर्याप्त नहीं है, इसलिए हम गरीबों को साल में 12 भी सिलेंडर देंगे।