महाकाल के दर्शन करने पहुंचे क्रिकेटर उमेश यादव, ओलंपिक में भारत के लिए मांगी दुआ

उमेश यादव बाबा महाकाल के अनन्य भक्त हैं जो कि पहले भी बाबा के दर्शन करने उज्जैन आ चुके हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - July 29, 2024 / 11:18 AM IST

उज्जैन, (मध्य प्रदेश) 29 जुलाई, (आईएएनएस)। सावन के दूसरे सोमवार पर भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव (Umesh Yadav)  अपनी पत्नी के साथ उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए।

उमेश यादव बाबा महाकाल के अनन्य भक्त हैं जो कि पहले भी बाबा के दर्शन करने उज्जैन आ चुके हैं।

मीडिया से बात करते हुए उमेश यादव ने कहा कि वो यहां पहले भी कई बार आ चुके हैं। यहां का माहौल और वातावरण अद्भुत है। यहां की कमेटी का धन्यवाद जिन्होंने दर्शन की अच्छी से अच्छी व्यवस्था कर रखी है। ओलंपिक में जो भी प्लेयर गए हैं, वह ज्यादा से ज्यादा गोल्ड जीत कर लाएं, यही मेरी बाबा महाकाल से कामना है।

इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव एक खतरनाक गेंदबाज हैं। वो वर्तमान में विदर्भ क्रिकेट टीम, भारतीय राष्ट्रीय टीम और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर के लिए खेलते हैं।

पेरिस ओलंपिक की बात करें तो यहां भारत ने 117 सदस्य दल मैदान में उतारा है।भारत को टोक्यो ओलंपिक से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। इस दल में युवा और अनुभव का मिश्रण है, जिससे देश को काफी उम्मीदें हैं।

रविवार को भारत की निशानेबाज मनु भाकर ने शूटिंग में इतिहास रचा। वो ओलंपिक की शूटिंग प्रतिस्पर्धा में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने ओलंपिक शूटिंग में भारत का 12 साल का पदक का सूखा समाप्त करते हुए महिला 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। यह पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक भी है।

–आईएएनएस

एएमजे/केआर