मप्र में दलित युवक के साथ बर्बरता, पेशाब पिलाया, तीन आरोपी गिरफ्तार
By : dineshakula, Last Updated : October 21, 2025 | 10:32 pm
भिंड (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के भिंड ज़िले (Bhind district) में एक 25 वर्षीय दलित युवक के साथ अमानवीय बर्बरता का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक को अगवा कर पहले बुरी तरह पीटा गया और फिर दो बार जबरन पेशाब पिलाया गया। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और जांच जारी है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित युवक भिंड ज़िले के सूरपुरा थाना क्षेत्र के अकुटपुरा गांव का निवासी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी ने पीड़ित से अपनी नौकरी छोड़ने का बदला लिया। युवक पहले आरोपी के पास ड्राइवर के रूप में काम करता था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक ने बताया कि युवक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। युवक ने बताया कि सोमवार को उसे ग्वालियर के दीनदयाल नगर स्थित ससुराल से तीन लोग अगवा कर ले गए। वे उसे एक एसयूवी में बैठाकर भिंड लाए। रास्ते में प्लास्टिक पाइप से उसकी पिटाई की गई और जबरन बोतल में रखा पेशाब पिलाया गया।
इसके बाद युवक को उसके गांव अकुटपुरा ले जाया गया, जहां उसे लोहे की जंजीर से बांधा गया और फिर से पेशाब पीने को मजबूर किया गया।
पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों— सोनू बरुआ, आलोक शर्मा और छोटू ओझा को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (अब भारतीय न्याय संहिता) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
फिलहाल पीड़ित का इलाज अस्पताल में चल रहा है।