धीरेंद्र शास्त्री की ‘हिंदू एकता पदयात्रा : संजय दत्त, द ग्रेट खली भी पहुंचे

By : madhukar dubey, Last Updated : November 26, 2024 | 8:55 pm

   फिल्म अभिनेता संजय दत्त, द ग्रेट खली, कॉमेडियन श्याम रंगीला भी हुए शामिल

भोपाल। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री(Pandit Dhirendra Krishna Shastri) की 9 दिवसीय सनातन हिंदू एकता पदयात्रा (9 day Sanatan Hindu Unity Padyatra)मंगलवार को निवाड़ी जिले के घूघसी गांव में पहुंची। उत्तर प्रदेश की सीमा में बना मां शारदा महाविद्यालय में रात्रि विश्राम होगा। इस पदयात्रा में विभिन्न समाजों के महापुरूषों की झांकियों भी शामिल होगी। यात्रा के लिए 15 रथ तैयार किए गए हैं जिनमें गौरथ, महापुरूषों के रथ, बागेश्वर बालाजी का रथ, बागेश्वर धाम का संकल्प रथ शामिल आदि हैं। अगले दिन बुधवार सुबह 8 बजे घूघसी से पदयात्रा अपने अगले पड़ाव के लिए निकलेगी।

महाविद्यालय में रात्रि विश्राम के लिए सभी श्रद्धालुओं के भोजन, पानी की व्यवस्था की गई है। 13 चूल्हों (भट्टियों) पर भोजन तैयार किया जाएगा,15 पानी के टैंकर रखे गए हैं। ठंडी को देखते हुए प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था की है। लोकगायक कीर्तिदान गढ़वी सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। 25 नवंबर को पदयात्रा मऊरानीपुर पहुंची जहां फिल्म अभिनेता संजय दत्त, द ग्रेट खली, कॉमेडियन श्याम रंगीला आदि शामिल हुए। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनात की गई है। धीरेंद्र शास्त्री के लिए चार स्तर का सुरक्षा घेरा बनाया गया है। मध्य में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कुछ संत होंगे, इसके बाद उनकी वाई श्रेणी के सुरक्षाकर्मी, तीसरे घेरे में पुलिस की रस्सा पार्टी और चौथे घेरे में बागेश्वर धाम के सेवादारों की एक रस्सा पार्टी चलेगी।

यह भी पढ़ें:   सहेली ने ही सहेली से ठग लिए 31 लाख रुपए, जानिए कैसे दी अंजाम