दिग्विजय सिंह कांग्रेस से इस्तीफा के फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर डाले जाने की शिकायत थाने में करेंगे

By : hashtagu, Last Updated : October 15, 2023 | 8:13 pm

भोपाल, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। ⁦पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के वायरल हुए फर्जी पत्र (Fake Resignation letter) ने मध्य प्रदेश की सियासत में हलचल पैदा कर दी है।⁦ सिंह ने इस मामले की पुलिस में शिकायत करने की बात कही है।⁦ राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के 144 उम्मीदवारों की सूची आई। उसके बाद ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के इस्तीफे वाला पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।⁦ इस पत्र को दिग्विजय सिंह ने पूरी तरह फर्जी बताया है।

पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है, ”भाजपा झूठ फैलाने में माहिर है। मैंने 1971 में कांग्रेस की सदस्यता ली थी। पद के लिए नहीं, बल्कि विचारधारा से प्रभावित हो कर जुड़ा था और जीवन की आख़िरी सांस तक कांग्रेस में रहूंगा। इस झूठ की मैं पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने रहा हूं।” ⁦

यह भी पढ़ें : महादेव एप मामला : कांग्रेस का पलटवार! कहा-BJP के बड़े नेताओं के ‘सौरभ चंद्राकर’ से संबंध