Toxic Cough Syrup: बच्चों की मौत के मामले में डॉक्टर गिरफ्तार

By : dineshakula, Last Updated : October 5, 2025 | 12:18 pm

भोपाल / छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बच्चों को खतरनाक कफ (Toxic Cough Syrup) सिरप Coldrif देने वाले डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई 11 बच्चों की संदिग्ध मौतों के बाद की गई, जिन्हें कथित तौर पर यह सिरप दिया गया था। अधिकतर बच्चों का इलाज परासिया में सरकारी डॉक्टर डॉ. प्रवीन सोनी के निजी क्लिनिक पर हुआ था।

सरकारी सेवा में कार्यरत डॉ. सोनी को इस घटना के बाद सस्पेंड भी कर दिया गया है। उन्होंने अपने निजी क्लिनिक पर बच्चों को यह सिरप प्रिस्क्राइब किया था।

राज्य सरकार ने कोल्डरिफ सिरप बनाने वाली कंपनी Srisan Pharmaceuticals (कांचीपुरम, तमिलनाडु) के खिलाफ केस दर्ज किया है। जांच में पता चला कि सिरप में 48.6% Diethylene Glycol मिला हुआ था, जो बेहद जहरीला रसायन होता है।

चेन्नई की ड्रग टेस्टिंग लैब द्वारा की गई जांच में यह दवा “Not of Standard Quality” घोषित की गई। इसके बाद मध्य प्रदेश में Coldrif सिरप और एक अन्य कफ सिरप Nextro-DS की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। Nextro-DS की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

परिवारों के मुताबिक, बच्चों को सितंबर की शुरुआत में सर्दी-खांसी और बुखार की शिकायत हुई थी। उन्हें सामान्य दवाएं और सिरप दिया गया, जिसके बाद कुछ दिन राहत मिली, लेकिन फिर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। पेशाब रुकने लगा और किडनी इन्फेक्शन के लक्षण दिखने लगे। जांच में किडनी में Diethylene Glycol की पुष्टि हुई।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना को बेहद दुखद बताया और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कंपनी के अन्य उत्पादों की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि कंपनी तमिलनाडु में स्थित है, इसलिए वहां की सरकार से भी जांच करवाई गई है।