खंडवा की ‘आदिवासी निर्भया’ के साथ हुई दरिंदगी पर भड़के डॉ. विक्रांत भूरिया, बोले – मध्यप्रदेश बन गया है ‘रेप कैपिटल’
By : hashtagu, Last Updated : May 26, 2025 | 2:29 pm

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय (AICC) में एक आपातकालीन प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में हुई एक आदिवासी महिला के साथ हैवानियत की घटना को “मानवता को झकझोर देने वाला अपराध” करार दिया। उन्होंने इसे ‘आदिवासी निर्भया कांड’ बताया और राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए।
डॉ. भूरिया ने कहा कि खंडवा में 45 वर्षीय आदिवासी महिला के साथ न सिर्फ सामूहिक बलात्कार हुआ, बल्कि आरोपियों ने शराब के नशे में महिला की बच्चेदानी और आंतें तक बाहर निकाल दीं। इस दिल दहला देने वाली घटना को सुनाते हुए उन्होंने बताया कि जब पीड़िता की 16 वर्षीय बेटी वहां पहुंची तो वह भी बेहोश हो गई।
“मध्यप्रदेश में अपराध बेलगाम, सरकार मौन”
डॉ. भूरिया ने सवाल उठाया कि क्या मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है? उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री खुद गृह मंत्री का कार्यभार संभाले हुए हैं, तो क्या यह स्थिति और भयावह नहीं हो जाती? उन्होंने विधानसभा में दिए गए आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि राज्य में बलात्कार की घटनाओं में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिनमें 26 प्रतिशत मामले आदिवासी महिलाओं के साथ हैं।
“शराब माफिया का शासन और महिला सुरक्षा के खोखले दावे”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में शराबबंदी केवल दिखावा बनकर रह गई है। खासकर आदिवासी क्षेत्रों में शराब की उपलब्धता और बिक्री तेजी से बढ़ रही है। “मध्यप्रदेश रेप कैपिटल और शराब कैपिटल बनता जा रहा है,” उन्होंने तीखी टिप्पणी की।
केंद्र सरकार से सीधी मांगें
डॉ. भूरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि वे 31 मई को भोपाल यात्रा से पहले यह सुनिश्चित करें कि मध्य प्रदेश की महिलाएं सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री ‘महामहिला सम्मेलन’ जैसे आयोजन में शामिल होने आ रहे हैं, तब यह विडंबना है कि उसी राज्य में महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध हो रहे हैं।
उन्होंने तीन प्रमुख मांगें रखीं:
-
पूर्णकालिक गृह मंत्री की नियुक्ति
-
इस मामले की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन
-
आदिवासी क्षेत्रों में शराब माफिया पर सख़्त कार्रवाई
कांग्रेस का सड़क पर संघर्ष का ऐलान
डॉ. भूरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर चुप नहीं बैठेगी। पार्टी ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है, जो मौके पर जाकर पीड़ित परिवार से मिल रही है। उन्होंने कहा, “हमें अब सरकार पर भरोसा नहीं रहा। हम जनता के बीच जाएंगे, सड़कों पर उतरेंगे और इस अन्याय के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे।”