मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की कार्रवाई, कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के ठिकानों पर रेड
By : hashtagu, Last Updated : December 17, 2024 | 9:12 am
इंदौर के साथ-साथ मुंबई के ईडी अधिकारी भी इस कार्रवाई में शामिल है। ईडी की टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी हैं।
बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारी सोमवार दोपहर से कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के निवास पर मौजूद हैं। इससे पहले ईडी ने गोलू अग्निहोत्री को क्रिकेट और टेनिस सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 12 दिसंबर को इंदौर, उज्जैन और लुधियाना में कार्रवाई की थी। मध्य प्रदेश के उज्जैन पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की है।
इस मामले में आरोपी पीयूष चोपड़ा और उसके सहयोगियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए सिम कार्ड हासिल कर अवैध सट्टेबाजी का बड़ा नेटवर्क खड़ा किया था। गोलू अग्निहोत्री इंदौर के कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हैं।