वंदे भारत में आग, यात्री सुरक्षित…VIDEO

लवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के रानी कमला पति स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई। ट्रेन के कोच नंबर सी 14 में बीना स्टेशन से पहले कुरवाई स्टेशन क्षेत्र में अचानक आग लग गई।

  • Written By:
  • Updated On - July 17, 2023 / 05:12 PM IST

भोपाल, 17 जुलाई (आईएएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के एक कोच में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गई। सभी यात्रियों को कोच से सुरक्षित निकाल लिया गया।

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के रानी कमला पति स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई। ट्रेन के कोच नंबर सी 14 में बीना स्टेशन से पहले कुरवाई स्टेशन क्षेत्र में अचानक आग लग गई। इस कोच में लगभग 36 यात्री सवार थे। इन्‍हें कुरवाई केथोरा स्टेशन के करीब सुरक्षित उतारा गया और दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची। ट्रेन में आग लगने की वजह बैटरी से निकली चिंगारी को बताया जा रहा है। रेलवे प्रशासन इसकी जांच में जुटा है।