भाटापारा (बलौदा बाजार, छत्तीसगढ़): सोमवार सुबह भाटापारा (Bhatapara) की नई सब्जी मंडी में अचानक भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने पूरे मंडी परिसर को अपनी चपेट में ले लिया और आसमान में घने काले धुएं का गुबार फैल गया।
अफरा-तफरी का माहौल:
आग लगने के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन आग ने इतनी तेजी पकड़ ली कि मंडी में अफरा-तफरी मच गई। दुकानदार और आसपास के लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए।
दुकानों और गोदामों को भारी नुकसान:
आग ने कई दुकानें और गोदाम पूरी तरह जलाकर राख कर दिए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार 50 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। आग में दुकानों में रखी नगदी, सब्जियां और अन्य सामग्री भी जल गई।
फायर ब्रिगेड और प्रशासन की प्रतिक्रिया:
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। बलौदा बाजार और आसपास के शहरों से भी फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। प्रशासन और पुलिस की टीमें भी घटनास्थल पर मौजूद रहीं।
प्रत्यक्षदर्शियों की रिपोर्ट:
सुबह मंडी में नीलामी चल रही थी। किसान, सब्जी विक्रेता, आढ़ती और व्यापारी मौजूद थे। अचानक आग फैलने से मंडी परिसर में धुआं उठने लगा और कुछ ही मिनटों में कई दुकानों और गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया। लकड़ी, प्लास्टिक की टोकरियां और सब्जियों के डिब्बे धधक उठे।
सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खुली:
इस घटना के बाद नई सब्जी मंडी में सुरक्षा इंतजामों की पोल खुल गई। मंडी में न तो फायर हाइड्रेंट, न अलार्म सिस्टम और न ही इमरजेंसी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण थे। प्रशासन नुकसान का सर्वे कर रहा है और आग लगने के कारणों की जांच जारी है।