रतलाम में फोरलेन पर काम कर रहे मजदूरों को कार ने रौंदा, 4 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर काम कर रहे मजदूरों को कुचल दिया.

  • Written By:
  • Updated On - December 29, 2022 / 10:37 AM IST

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर काम कर रहे मजदूरों को कुचल दिया. हादसे में 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. एसपी अभिषेक तिवारी का कहना है कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बिलपांक थाना क्षेत्र के जमुनिया फंटे के पास की है.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मजदूर फोरलेन की साईडिंग पर काम कर रहे थे. फोरलेन पर 100 मीटर दूर साइन बोर्ड भी लगे थे. बावजूद इसके बेकाबू कार ने फोरलेन की साईडिंग पर काम कर रहे एक दर्जन से ज्यादा मजदूरों को रौंद दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि 4 मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सभी मजदूर एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. मृतक उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं.

https://mobile.twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1592553884131930114