मध्य प्रदेश में होली की धूम, हर तरफ उड़ रहा अबीर और गुलाल
By : hashtagu, Last Updated : March 14, 2025 | 1:26 pm

भोपाल, 14 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में होली (Holi) का पर्व धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सबसे पहले उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार में होली मनाई गई और उसके बाद प्रदेश के हर हिस्से में गुलाल और अबीर उड़ने के साथ रंगों से एक-दूसरे को सराबोर करने हुरियारे निकल पड़े। राज्य में होली की धूम है।
मान्यता है कि सबसे पहले उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार में होली खेली जाती है। उसी परंपरा के मुताबिक भस्म आरती के साथ यहां अबीर गुलाल से बाबा के साथ होली खेली गई। पूरी तरह महाकाल के मंदिर में अबीर और गुलाल से लोगों ने खूब होली खेली।
इसी तरह राज्य के अलग-अलग हिस्सों में होली खेली जा रही है। राजधानी में मुख्यमंत्री के आवास पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी खूब होली खेली। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे लोगों ने मुख्यमंत्री यादव को अबीर व गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इसके अलावा अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के आवास व पार्टी कार्यालय में भी होली खेली जा रही है।
मुख्यमंत्री यादव ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “उल्लास, स्नेह और रंगों का पावन पर्व है होली। अधर्म पर धर्म और अत्याचार पर भक्ति की जीत का प्रतीक पर्व होली आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए, समरसता और स्नेह की उत्तरोत्तर वृद्धि होती रहे। आप सभी पर भगवान श्री नारायण जी की कृपा बनी रहे, यही प्रार्थना करता हूं।”
एक तरफ जहां सियासी गलियारों में होली की धूम है वहीं शहर की प्रमुख सड़कों से लेकर गलियों तक में हुरियारों की टोलियां घूम रही हैं और एक-दूसरे को रंगने में लगी हैं। इतना ही नहीं मालवा में मालवी, बुंदेलखंड में बुंदेलखंडी, बघेलखंड में बघेली लोक गीतों के गीत गूंज रहे हैं तो इन गीतों की धुनों पर लोग थिरक भी रहे हैं। सड़कों और आवासीय कॉलोनियों में सुबह से ही होली का शोर सुनाई देने लगा और धीरे-धीरे उसने जोर पकड़ लिया।