भोपाल/अनूपपुर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में एक बार फिर भाजपा नेता पर आदिवासी (tribal) के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा है। इस बार अनूपपुर जिले में आदिवासी को सरेआम चप्पलों से पीटने का मामला सामने आया है। युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।
युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने एक्स पर लिखा, शिवराज एक तरफ तो आदिवासियों को चप्पल बांटने का ढोंग करते हैं और दूसरी तरफ भाजपा का अनूपपुर मंडल अध्यक्ष बुजुर्ग आदिवासियों को चप्पल से पिटता है, जबकि आदिवासी बरनु सिंह गोंड के साथी भोमा सिंह की पिकअप की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई ! लेकिन भाजपा का मंडल अध्यक्ष जय गणेश आदिवासी बरनु सिंह गोंड को जानवरों की तरह चप्पल से पीट रहा है ! इनकी मानवता कहां चली गयी है ?
भूरिया ने आगे कहा, बस अब और नही, आदिवासी विरोधी है शिवराज, उखाड़ फेंको ये अब जंगलराज!
मिली जानकारी के अनुसार अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग के बीच ग्राम जमुडी में राजेंद्रग्राम से अनूपपुर की ओर मोटरसाइकिल चालक बरनू सिंह गोंड अपने एक परिचित 60 वर्षीय भोमा सिंह के साथ आ रहा था। तभी अनूपपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।
इस सड़क हादसे में बाइक सवार वृद्ध भोमा सिंह के सिर में गंभीर चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि इससे पहले सीधी में एक आदिवासी के सिर पर पेशाब करने का मामला सामने आया था और अब यह मामला सामने आया है। दोनों ही मामलों के आरोप भाजपा नेताओं पर लगे हैं।