दिल्ली – प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा (Prerna Hindi Pracharini Sabha) का ऐतिहासिक हिंदी राष्ट्रीय सम्मेलन 14 सितंबर (Hindi National Conference 14 September) 2024 को दिल्ली में संपन्न हुआ। प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा का राष्ट्रीय सम्मेलन का संयोजन युगपुरुष अटल बिहारी वाजपेई सेवा संस्थान 18 पूसा रोड करोलबाग नई दिल्ली द्वारा किया गया।
हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जंतर मंतर पर ऐतिहासिक सभा व प्रदर्शन के पश्चात राष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मान समारोह व पुस्तक विमोचन व विचार गोष्ठी के पश्चात विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया गया।
देश भर से आए हिंदी सेवियों व प्रतिष्ठित रचनाकारों की रचनाओं का पाठ डॉ हरेन्द्र हर्ष बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के संयोजन व दिल्ली के मशहूर कवि प्रदीप मिश्र अजनबी के संचालन में काव्य पाठ किया गया।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के राष्ट्रीय सम्मेलन में श्री धर्म प्रकाश वाजपेई, दिल्ली, श्री सुरेन्द्र सिंह चांस, मऊ, श्री भेरु लाल सुनार, मनसा, डाॅ विजयानन्द तिवारी, प्रयागराज, श्री राम लखन गुप्त, रीवा, श्री सुधीर सिंह सुधाकर, वाराणसी, श्रीमती सीमा शर्मा ‘मंजरी’, मेरठ,श्री ब्रह्मानंद तिवारी पुष्पधन्वा, बलिया, श्री मयंक तिवारी, श्रीमती कुसुम लता सिंह, दिल्ली, श्रीमती पूनम सिंह, गाजियाबाद, श्रीमती सुप्रिया सिंह वीणा, गाजियाबाद, श्री लालराज ब्रजवासी, राजस्थान, श्री अजीत सिन्हा, दिल्ली, श्री बसंत कुमार ऋतुराज, अभनपुर, श्री अरुण अग्रवाल, गाजियाबाद, श्री विनोद कुमार पांडेय, सिवान, श्री अंकुर मिश्रा, दिल्ली, श्री उमाकांत त्रिपाठी, रीवा,श्री अरुण शर्मा, साहिबाबाद, श्री प्रदीप सुमनाक्षर, दिल्ली, श्री राजकुमार प्रतापगढ़िया, श्रीमती कृष्णा पुरोहित, दिल्ली, श्री संतोष कुमार पाठक, गढ़वा, डाॅ राम प्रवेश पंडित, झारखंड, श्री दीपक गोस्वामी चिराग, बहजोई, डाॅ हरिदास बड़ोदे, हरिप्रेम, श्री ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, संभल, श्री प्रमोद कुमार कुलश्रेष्ठ, कासगंज, कवि नितिन मिश्रा निश्छल, सीतापुर, श्री हरेन्द्र प्रसाद यादव, दिल्ली, श्री हेमन्त जगदीश शर्मा, नौयडा, श्री सन्त रमण निधि, बिहार, सरदार अमर सिंह, कटिहार, कवि गोपाल जाटव विद्रोही, मंदसौर, कुंवर प्रताप, राजस्थान, श्री बच्चन श्रीवास्तव, जबलपुर, श्रीमती प्रभा बच्चन श्रीवास्तव, जबलपुर, श्रीमती राजकुमार रैकवार, जबलपुर, श्रीमती तरुणा खरे, जबलपुर, डाॅ अखिलेश मिश्रा, जबलपुर, श्री अभीष्ट मिश्रा, जबलपुर, डाॅ कादम्बरी मिश्रा, जबलपुर,
श्री संजय परगाईं, नैनीताल, श्री दिनेश आनंद, दिल्ली, श्रीमती गोदावरी, गोवा, श्री संतोष कुमार महतो, असम, श्री विनीत पुष्पक, दिल्ली,श्री पीयूष पांडेय, कोडरमा, किम्मी रहेजा दिल्ली, पुष्पा शर्मा दिल्ली व पत्रकार, कवि, कवयित्री साहित्यकार शिक्षाविद समाजसेवी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : हिंदी राष्ट्रभाषा बनाने की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर में सभा
यह भी पढ़ें : Nitin Gadkari का बड़ा खुलासा – विपक्ष ने प्रधानमंत्री पद की पेशकश की, पर ठुकरा दिया
यह भी पढ़ें :अमेरिका में पत्रकारों के साथ हाथापाई पर भड़के धर्मेंद्र लोधी, कहा- राहुल गांधी का आचरण ही ऐसा है
यह भी पढ़ें :प्रदेश में पशुपालन और दुग्ध उत्पादन के लिए किए जाएंगे विशेष प्रयास – मुख्यमंत्री डॉ. यादव