दिल्ली: 19 जून 2025 को देश की दो घरेलू उड़ानों को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वापस लौटना पड़ा। पहली घटना दिल्ली (Delhi) से लेह जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 2006 की है। उड़ान भरने के बाद विमान में तकनीकी समस्या सामने आई, जिसके बाद पायलट ने सावधानी बरतते हुए फ्लाइट को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया। इस फ्लाइट में कुल 180 यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
दूसरी घटना हैदराबाद एयरपोर्ट से जुड़ी है, जहां से तिरुपति जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 2696 टेकऑफ के लगभग 10 मिनट बाद तकनीकी खराबी के कारण लौट आई। एयरलाइन के मुताबिक पायलट को संकेत मिला कि विमान के पिछले दरवाजे में कुछ समस्या है, जिसके बाद एहतियातन फ्लाइट को वापस लाया गया। इस विमान में 80 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं।
इसके अलावा एयर इंडिया की कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी पिछले कुछ दिनों में रद्द किया गया है। 8 जून को दिल्ली-बाली, टोरंटो-दिल्ली और दुबई-दिल्ली की फ्लाइट्स रद्द की गईं। वहीं 17 जून को अहमदाबाद-लंदन, दिल्ली-पेरिस, दिल्ली-वियना, लंदन-अमृतसर, दिल्ली-दुबई, बेंगलुरु-लंदन और सैन फ्रांसिस्को-मुंबई सहित कुल 7 उड़ानें रद्द हुईं।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बताया कि 12 से 17 जून के बीच एयर इंडिया ने बोइंग 787 ड्रीमलाइनर से जुड़ी कुल 66 फ्लाइट्स को रद्द किया है। जांच में सुरक्षा से जुड़ी कोई गंभीर खामी नहीं पाई गई है, लेकिन एयरलाइन को फ्लाइट संचालन में सुधार और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
