मप्र में कन्या विवाह योजना के मेकअप बॉक्स में गर्भनिरोधक और कंडोम पर संग्राम

By : hashtagu, Last Updated : May 31, 2023 | 12:08 pm

भोपाल, 31 मई | मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (Kanyadaan Yojana) के दौरान वर-वधु को उपहार दिए जाते हैं, सरकार की ओर से दिए गए मेकअप बॉक्स में गर्भनिरोधक गोलियां और कंडोम होने के मामले ने सियासी रंग ले लिया है। कांग्रेस इसे शर्मनाक करार दे रही है तो वहीं भाजपा इसे जागरूकता से जोड़ रही है। झाबुआ जिले के थांदला में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत उपहार के तौर पर मेकअप बॉक्स बांटे गए। इस मेकअप बॉक्स के अंदर से अन्य सामग्री के साथ गर्भनिरोधक गोलियां और कंडोम भी निकले। मंगलवार को हुए इस आयोजन में लगभग 300 जोड़ों की शादी हुई थी।

मेकअप बॉक्स में गर्भनिरोधक गोलियां और कंडोम निकलने के बाद भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं। कांग्रेस की प्रवक्ता संगीता शर्मा का कहना है, “शिवराज, कितना अपमान करेंगे आप मध्य प्रदेश की बहन बेटियों का, कन्या विवाह योजना में मेकअप बॉक्स में कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियां बांट रही है सरकार। झाबुआ के थांदला में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में देश में पहली बार ऐसा कृत्य हुआ है।”

कांग्रेस की महिला नेता के ट्वीट का जवाब देते हुए भाजपा की प्रवक्ता नेहा बग्गा ने लिखा है, “संजय गांधी ने भारत में 60 लाख लोगों की नसबंदी उनकी मर्जी के बिना कराई, आज के समय समाज के हर तबके में जागरूकता के लिए कार्य किए जा रहे हैं जिससे परिवार नियोजन में किसी प्रकार की समस्या न आए।”

वहीं स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि नव दंपति को परिवार नियोजन का महत्व बताने का उद्देश्य है और उन्हें इसके साधन भी उपलब्ध कराए जाने हैं, यह पूरे प्रदेश में हो रहा है।(आईएएनएस)