ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर हमला: कहा- देश-प्रदेश को बदनाम करने की पाठशाला है कांग्रेस

By : hashtagu, Last Updated : June 29, 2025 | 6:57 pm

गुना, मध्य प्रदेश: केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कांग्रेस और उसके मध्यप्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस पर देश और प्रदेश को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी ऐसी पाठशाला बन चुकी है, जहां झूठ बोलना और देशविरोधी बयान देना सिखाया जाता है।

गुना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिंधिया ने कहा, “जिस पार्टी का एकमात्र सिद्धांत झूठ बोलना हो, जो देश के भीतर और बाहर लगातार अपमानजनक टिप्पणियां करती हो, उससे और क्या अपेक्षा की जा सकती है?”

पटवारी पर रिश्वत देकर बयान दिलाने का आरोप
सिंधिया ने जीतू पटवारी पर लगे प्रलोभन देकर बयान दिलवाने के आरोप को गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि “एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा किसी को रिश्वत देकर झूठा बयान दिलवाना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने न सिर्फ अपने पद का अपमान किया है, बल्कि राजनीति के मूल्यों को भी कलंकित किया है।”

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के नेताओं को देश और प्रदेश के विकास की चिंता नहीं, बल्कि केवल क्षेत्र, समाज और सरकार को बदनाम करने की चिंता है। सिंधिया ने इसे कांग्रेस की “राजनीतिक संस्कृति” बताया और कहा कि ऐसे नेताओं से देश के लिए सकारात्मक सोच की उम्मीद करना बेकार है।

क्या है पूरा मामला?
मामला अशोकनगर जिले के मुंगावली थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां जीतू पटवारी पर आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति को लालच देकर मानव मल खिलाने जैसी झूठी बात कहलवाई। जब प्रशासन की जांच शुरू हुई तो वही व्यक्ति शपथ पत्र लेकर सामने आया और बताया कि उसने पटवारी के कहने पर झूठ बोला था, जबकि उसके साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी।

इस मामले को लेकर पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और इसे लेकर राज्य की सियासत गरमा गई है।