मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र सोमवार से

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का शीतकालीन सोमवार से शुरू हो रहा है

  • Written By:
  • Publish Date - December 18, 2022 / 11:40 PM IST

भोपाल, 18 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का शीतकालीन सोमवार से शुरू हो रहा है। यह सत्र पांच दिवसीय होगा और 23 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र को लेकर रविवार केा सर्वदलीय बैठक हुई। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह सत्र सोमवार को शुरू हो रहा है, इस सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी और सत्र पांच दिन का होगा।

विधानसभा के प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह के अनुसार, शीतकालीन की अधिसूचना जारी होने के बाद से अब तक विधानसभा सचिवालय को तारांकित 794 एवं अतारांकित 712 कुल 1506 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जबकि ध्यानाकर्षण के 211, स्थगन के पांच प्रस्ताव मिले हैं। इसके अलावा अशासकीय संकल्प के 16, शून्यकाल क 67 सूचनाएं आई हैं। साथ ही चार विधेयक भी विधानसभा सचिवालय को मिले हैं।

विधानसभा के सोमवार से शुरू होने वाले सत्र को लेकर रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई। इस बैठक में प्रस्तावित कार्यो को सुचारु रूप से निष्पादित करने पर विचार-विमर्श किया गया।