रीजनल इंडस्ट्री कॉन्‍क्लेव में मप्र के CM मोहन यादव की निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा

मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुरू हुए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्‍क्लेव (Regional Industry Conclave) के पहले दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

  • Written By:
  • Publish Date - March 1, 2024 / 11:17 PM IST

उज्जैन, 1 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुरू हुए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्‍क्लेव (Regional Industry Conclave) के पहले दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने विभिन्न निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा की।

बताया गया है कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के पहले दिन के दूसरे सत्र में उद्योगपतियों और निवेशकों से प्रदेश में निवेश की संभावनाओं और औद्योगिक इकाइयों के विस्तार के संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विचार-विमर्श किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वन-टू-वन भेंट के बाद वीई कमर्शियल द्वारा बनाए गये स्मार्ट सिटी इलेक्ट्रिक ट्रक, इलेक्ट्रिक स्टाफ बस और बेस्ट लाइफ स्टाइल अपेरल प्रा.लि. उज्जैन के पहले शिपमेंट को झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री के साथ जेके सीमेंट के राघवपत सिंघानिया ने प्रदेश में सीमेंट इकाई के विस्तार, वेलस्पन ग्रुप के प्रबंधक निदेशक विपुल माथुर ने टेक्सटाइल इकाई और हेटिच इंडिया के एन्ड्रे एकोल्हड ने फर्नीचर इकाई विस्तार की संभावनाओं पर चर्चा की। ऑटोमोबाईल क्षेत्र में कार्यरत वीई कमर्शियल के विनोद अग्रवाल, टेक्सटाइल क्षेत्र में सक्रिय डोनियर शूटिंग्स के राजेन्द्र अग्रवाल और पेपर उद्योग में सक्रिय सीके बिरला ग्रुप के ओरिएंट पेपर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अश्विन लड्ढा ने भी भेंट एवं चर्चा की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव से एलएनटी ग्रुप के एमवी सतीश, टायर मैन्युफैक्चरिंग में सक्रिय रालसन ग्रुप के मंजुल पहावा, खाद्य पदार्थ तथा मसाला उद्योग में सक्रिय एमडीएच ग्रुप के राजीव गुलाटी, नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत ब्ल्यूलीफ के अमिराम रॉथ और एशियन पेंट्स के प्रतिनिधियों ने प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश और औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार के संबंध में विचार-विमर्श किया।