मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. सारंग की कार गुजरात के कांकरेज विधानसभा क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. एक ट्रक ने सारंग की कार को टक्कर मार दी. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों सारंग गुजरात में हैं और बीजेपी में प्रचार में जुटे हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश के कई मंत्री और बीजेपी नेता गुजरात में डेरा जमाए हैं. पार्टी के प्रचार में मध्य प्रदेश के नेता भी बढ़चढ़कर के हिस्सा ले रहे हैं.
सारंग भी गुजरात के कांकरेज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग से लौट रहे थे. इस दौरान उनके वाहन को गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हालांकि गनीमत रही कि दुर्घटना में उन्हें चोट नहीं आई. कार को मामूली नुकसान हुआ है.
गुजरात प्रवास पर अपनी प्रभार विधानसभा कांकरेज से पालनपुर जाते वक्त मेरी कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है।
मैं और मेरी कार में रहने वाले लोग पूरी तरह से सकुशल हैं।
फोन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से फिक्र करने वाले सभी शुभचिंतकों का आभार।
भगवान की कृपा से हम सब सुरक्षित हैं। pic.twitter.com/0VXfQSuMNj— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) November 19, 2022
बता दें कि विश्वास सारंग के पिता कैलाश सारंग का निधन हो चुका है और वे भाजपा से सांसद रहे थे. वहीं विश्वास सारंग भोपाल की नरेला सीट से तीसरी बार विधायक हैं. उन्हें गुजरात के बनासकांठा जिले की चार विधानसभा सीटों पर प्रचार अभियान के समन्वय का काम सौंपा गया है.
गुजरात प्रवास पर अपनी प्रभार विधानसभा कांकरेज से पालनपुर जाते वक्त मेरी कार दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना के बाद भगवान की कृपा और आप सभी के शुभकामनाओं से अब मैं पूर्णत: स्वस्थ हूं एवं शीर्ष नेतृत्व से मिली जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपनी प्रभार वाली विधानसभा पालनपुर स्थित अपने pic.twitter.com/qZwpWYkMKb
— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) November 19, 2022