भोपाल, 20 जून (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक युवक से जानवरों जैसा बर्ताव करने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। छह लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है जिनमें से तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है और उनके मकानों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रात में शुरू हो गई। बीते रोज राजधानी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक से बर्बरतापूर्ण तरीके से मारते-पीटते और उसके गले में जानवरों जैसा पट्टा डालकर उसे घसीटते हुए दिखाया गया। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान आया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस सक्रिय हुई और तहकीकात की गई तो यह मामला टीला जमालपुर थाना क्षेत्र का निकला। यह बात सामने आई कि पीजीबीटी कॉलेज ग्राउंड में युवक के साथ यह बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया गया था जिसमें छह लोग शामिल थे।
पुलिस जब पीड़ित तक पहुंची तो उसने बताया कि पंचवटी कॉलोनी के रहने वालों ने उसके साथ मारपीट की, वहीं पीड़ित के भाई का आरोप है कि उसे अपने मकान को सस्ते में बेचकर दूसरे स्थान पर जाना पड़ा, फिर भी ये लोग धर्मांतरण का दबाव डाल रहे हैं और पैसों की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ रासुका के तहत मामला दर्ज किया और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अन्य की तलाश की जा रही है।
राज्य के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को बताया कि 24 घंटे के अंदर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। मगर पुलिस ने छह घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन पर रासुका की कार्यवाही कर दी गई है, उनका अतिक्रमण चिन्हित कर लिया गया है, अतिक्रमण पर बुलडोजर चलेगा।
थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया गया है और ऐसी घृणित मानसिकता वाले लोग ऐसी घृणित सोच को ही हम कुचलने की कोशिश करेंगे, मूल है इस घृणित सोच को कुचलना और भोपाल में ऐसी कार्रवाई हो जो प्रदेश में नजीर बने।