नई दिल्ली, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को मध्य प्रदेश और कर्नाटक के चुनावी दौरे (Election tour of Madhya Pradesh and Karnataka) पर रहेंगे। अपने चुनावी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश और कर्नाटक में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
कर्नाटक में प्रधानमंत्री द्वारा रोड शो करने का भी कार्यक्रम तय है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह सबसे पहले 8:30 बजे के लगभग नई दिल्ली स्थित भाजपा के केंद्रीय कार्यालय पहुंचेंगे, जहां उनकी उपस्थिति में लोकसभा चुनाव – 2024 के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने चुनावी दौरे पर रवाना हो जाएंगे।
वह मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में 12:45 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम को 5 बजे प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक के मैसूर में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
वह शाम को 7:15 बजे कर्नाटक के मैंगलोर में रोड शो कर राज्य के मतदाताओं से केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनाने की अपील करेंगे।