भोपाल में दिवाली के बाद दमघोंटू हवा, AQI 400 पार; ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन भी सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल

By : dineshakula, Last Updated : October 21, 2025 | 11:34 am

भोपाल/ग्वालियर/इंदौर: दिवाली की रात मध्य प्रदेश के कई शहरों में जमकर आतिशबाजी (fire crackers) हुई, जिसका असर मंगलवार सुबह की हवा में साफ नजर आया। दीपावली के अगले दिन राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर और बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई और सुबह तक हवा की गुणवत्ता में कोई खास सुधार नहीं हुआ।

सबसे ज्यादा प्रदूषण ग्वालियर में
मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिवाली की रात ग्वालियर प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। यहां AQI का स्तर 410 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं, इंदौर में AQI 404, भोपाल में 329 और उज्जैन में 320 रहा।

भोपाल में सुबह भी हवा ‘बहुत खराब’
मंगलवार सुबह भोपाल के टीटी नगर में AQI 307 और कलेक्ट्रेट परिसर में 335 दर्ज किया गया। सुबह 10 बजे तक भी शहर की हवा में सुधार नहीं हुआ और AQI स्तर 183 रहा, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह हवा अस्थमा, एलर्जी और सांस के मरीजों के लिए बेहद नुकसानदेह है।

अन्य शहरों में भी हवा की हालत खराब:

  • बेतमा: 236

  • पीथमपुर: 219

  • सागर: 189

  • इंदौर: 187

  • भोपाल: 183

  • बुरहानपुर: 182

इन सभी शहरों में सुबह तक वायु गुणवत्ता ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
पर्यावरण विशेषज्ञों के अनुसार, पटाखों से निकला धुआं, ठंड और हवा की कम रफ्तार मिलकर जहरीले प्रदूषकों को हवा में लंबे समय तक बनाए रखते हैं। दिवाली की अगली सुबह यही प्रदूषक स्मॉग बनकर लोगों को बीमार बना सकते हैं।

सुझाव:

  • घर से बाहर निकलने से बचें, खासकर बच्चे और बुजुर्ग

  • एन-95 मास्क का उपयोग करें

  • सुबह की सैर या आउटडोर एक्सरसाइज़ फिलहाल टालें

  • घर में एयर प्यूरीफायर का उपयोग करें