प्रधानमंत्री मोदी की जबलपुर हवाई अडडे पर हुई पद्मश्री डॉ. डावर से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंचने पर पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डाॅॅ: एम.सी. डावर से हवाईअडडे पर मुलाकात हुई।

  • Written By:
  • Updated On - April 7, 2024 / 08:29 PM IST

जबलपुर, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंचने पर पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डाॅॅ: एम.सी. डावर (Padmashree Dr. Dawar) से हवाईअडडे पर मुलाकात हुई। डाॅॅ. डावर वह चिकित्सक हैं, जो गरीबों के इलाज के चलते समाज में खास पहचान रखते हैं।

  • प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर डाॅ. डावर के साथ हवाईअडडे पर हुई मुलाकात की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है, जबलपुर उतरने पर हवाईअड्डे पर पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित चिकित्सक डॉ. एम.सी. डावर से मिलने का अवसर मिला। गरीबों और वंचित वर्गों के इलाज के उनके प्रयासों के लिए जबलपुर और आसपास के इलाकों में कई लोग उनकी प्रशंसा करते हैं। डॉ. डावर के बारे में आप को बताएं तो वे भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर तैनात थे।1971 की भारत-पाकिस्तान जंग के दौरान डॉ. एम. सी. डावर की पोस्टिंग बांग्लादेश में की गई। डॉ. डावर ने वहां सैकड़ों घायल जवानों का इलाज किया।

इतना ही नहीं, जंग खत्म होने के बाद स्वास्थ्य समस्याओं के चलते उन्होंने समय से पहले सेवानिवृत्ति ले ली और उसके बाद 1972 से उन्होंने जबलपुर के मदन महल इलाके में क्लीनिक चलाते हैं और इलाज करते हैं। वे ऐसे चिकित्सक हैं, जो गरीबों का इलाज करने में लगे है।