चुनावी राज्य एमपी में आज राहुल का तूफानी दौरा

कांग्रेस नेता राज्य के नीमच जिले पहुंचेंगे और सुबह 11.15 बजे डीकन जावद में अपनी पहली सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे।

  • Written By:
  • Updated On - November 13, 2023 / 12:00 PM IST

नई दिल्ली, 13 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के केवल तीन दिन बचे हैं, कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को राज्य में तीन सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करेंगे और एक रोड शो भी करेंगे।

कांग्रेस नेता राज्य के नीमच जिले पहुंचेंगे और सुबह 11.15 बजे डीकन जावद में अपनी पहली सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद वह दोपहर 3 बजे हरदा जिले के टिमरनी क्षेत्र में अपनी दूसरी आमसभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद कांग्रेस नेता शाम करीब 5 बजे भोपाल में रोड शो करेंगे।

पार्टी नेताओं के मुताबिक, उनका रोड शो इमामी गेट से शुरू होगा और भोपाल उत्तर के इलाकों से होते हुए काली मंदिर चौराहा, भोपाल मध्य तक 1.8 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। फिर वह शाम 6.30 बजे दिन की अपनी आखिरी जनसभा को भोपाल में नर्मदा चौराहा क्षेत्र में संबोधित करेंगे।

230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

15 नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार बंद हो जाएगा।

कांग्रेस राज्य में आक्रामक तरीके से प्रचार कर रही है और सत्ता में आने पर लोगों के लिए कई गारंटी की भी घोषणा की है।