शिवराज सिंह चौहान ने परिवार के साथ किया मतदान

By : hashtagu, Last Updated : May 7, 2024 | 9:54 am

भोपाल, 7 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में लोकसभा के तीसरे चरण में नौ लोकसभा सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो गई है। जिन नौ सीटों पर मतदान हो रहा है उसमें विदिशा, राजगढ़, गुना, मुरैना, सागर, ग्वालियर, भिंड, भोपाल और बैतूल शामिल है।

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने अपने परिवार के साथ गृह ग्राम जैत के मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला। शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने मतदान करने से पहले पूजा अर्चना की। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, “आज लोकसभा चुनाव के मतदान से पूर्व गृह ग्राम जैत स्थित निवास पर पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। लोकतंत्र का यह महापर्व आप सभी के मतदान से सफल होने वाला है।”

पूजा अर्चना के बाद शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डाला। उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील भी की है।