भोपाल, 19 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में 20 जुलाई को रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव (Regional Industrial Conclave) होने जा रहा है। राज्य सरकार को इस कॉन्क्लेव में निवेश के बड़े प्रस्ताव आने की संभावना है। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) का कहना है कि औद्योगिक विकास के मामले में प्रदेश को देश में नंबर एक बनाना है।
उन्होंने जबलपुर इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव को लेकर दिए अपने बयान में कहा है कि इस कॉन्क्लेव में कृषि, शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, लघु-मध्यम-कुटीर उद्योग जैसे सेक्टर में निवेश आए, इसके प्रयास किए जाएंगे, ताकि प्रदेश का प्रगति पथ तैयार हो। प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने की दृष्टि से लगातार नए कदम उठाए जा रहे हैं। मार्च में उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव आयोजित की गई थी।
उन्होंने कहा कि इसमें 75 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव आए थे। इसी तरह 20 जुलाई को जबलपुर में होने जा रही रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में देशभर के अलग-अलग हिस्सों के औद्योगिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इस आयोजन में निवेश के अलग-अलग क्षेत्र से प्रस्ताव आने की संभावना है।
बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री के पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद से मोहन यादव द्वारा औद्योगिक विकास पर खास जोर दिया जा रहा है। पिछले दिनों उज्जैन में रीजनल कॉन्क्लेव आयोजित किया, इसमें देश के विभिन्न हिस्सों के बड़े निवेशक पहुंचे। इन निवेशकों ने उज्जैन सहित राज्य के अन्य हिस्सों में निवेश की इच्छा जताई और समझौता भी किया।
इन कोशिशों के चलते जहां राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इस दिशा में राज्य सरकार की ओर से कई और प्रयास किए जाएंगे। यह भरोसा राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिलाया है।