मध्य प्रदेश के नेताओं का राजस्थान और तेलंगाना की तरफ रूख

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Madhya Pradesh) के लिए मतदान होने के बाद प्रमुख दल भाजपा

  • Written By:
  • Updated On - November 21, 2023 / 08:58 PM IST

भोपाल, 21 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Madhya Pradesh) के लिए मतदान होने के बाद प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की ड्यूटी राजस्थान और तेलंगाना (Rajasthan and Telangana) के चुनाव में लगाई गई है। दोनों दलों के प्रमुख दिग्गज नेता आगामी दिनों में दोनों राज्यों का रूख करने वाले हैं। कई तो पहुंच भी चुके हैं।

राज्य में 17 नवंबर को मतदान हो चुका है और मतगणना 3 दिसंबर को होने वाली है। आने वाले दिनों में राजस्थान और तेलंगाना में मतदान है। मध्य प्रदेश में चुनाव से फुर्सत मिलने के बाद नेताओं को इन दोनों ही राज्यों में भेजा जा रहा है। कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी तो राजस्थान पहुंच भी चुके हैं और जनसभाओं से लेकर पार्टी बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं। पार्टी दोनों राज्यों के चुनाव में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव जैसे नेताओं के भी उपयोग की तैयारी में है।

वहीं, भाजपा दोनों राज्यों के चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के अलावा केंद्रीय मंत्रियों के उपयोग की रणनीति पर काम कर रही है। पार्टी ने तो तेलंगाना में राज्य के 22 नेताओं को भेजने का फैसला कर लिया है। यहां की 119 सीटों पर 30 नवंबर को मतदान होना है और 28 नवंबर को प्रचार थम जाएगा। राज्य की ओर से जो नेता चुनाव प्रचार में जाने वाले हैं, उनमें शिवराज सरकार के सात मंत्री, तीन सांसद, चार विधायक आदि शामिल हैं।