छतरपुर में समाधि लेने वाले पुजारी को सुरक्षित बाहर निकाला गया

By : hashtagu, Last Updated : March 29, 2023 | 5:37 pm

छतरपुर, 29 मार्च (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले (Chhattarpur district) में एक मंदिर के पुजारी ने छह फुट गहरे गड्ढे में समाधि दी, प्रशासन को इस बात की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचे दल ने पुजारी को सुरक्षित बाहर निकाला।

मामला छतरपुर के पास के गोरैया गांव का है। यहां के सिद्ध बाबा मंदिर में 60 वर्षीय बाबा नारायण दास कुशवाहा पूजा-पाठ करते हैं। उन्होंने मंगलवार को मंदिर परिसर में समाधि लेने की कोशिश की। उसके लिए छह फुट गहरे, 10 फुट लंबे और दो फुट चौड़े गड्ढे में लेट गए। पुजारी के निदेर्षानुसार ग्रामीणों ने बाबा को गड्ढे में बंद कर ऊपर से मिट्टी डाल दी गई। इसके बाद ऊपर पांच मटके रख दिए गए। बाबा को गड्ढे में बंद कर ऊपर से मिट्टी डाल दी गई। इसके बाद ऊपर पांच मटके रख दिए गए।

पुजारी के द्वारा समाधि लेने की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार संध्या अग्रवाल वहां पहुंची और पुलिस की मदद से बाबा को गड्ढे से बाहर निकलवाया। पुलिस प्रशासन ने जब गड्ढे से मिट्टी हटाई तो अंदर पुजारी लेटे हुए मिले। उनके सिर के पास एक दीपक जल रहा था। मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी हालत सामान्य मिली।

तहसीलदार ने कहा कि सिद्ध बाबा मंदिर में एक बाबा जी ने समाधि ली थी। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बाबा को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। बाबाजी का मेडिकल कराया गया, जहां उनकी हालत सामान्य निकली।