भोपाल, 15 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के आवास पर चोरी का मामला सामने आया है। आलमारी से 12 हजार रुपए लेकर चोर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।
हबीबगंज के थाना प्रभारी अजय सोनी ने गुरुवार को मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते 13 अगस्त को पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के आवास पर चोरी की घटना की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और वहां के स्टाफ के कमरे की जांच की, जिसमें कमरे का ताला टूटा पाया गया था। अलमारी और ब्रीफ केस में सामान अस्त-व्यस्त पड़े हुए थे, कुछ खोजने के मकसद से उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी।
उन्होंने बताया कि हमें जानकारी दी गई कि ब्रीफ केस में 12 हजार रुपए थे, जो चोरी हो गए। वहां पर कुछ आवश्यक दस्तावेज भी थे, जिन्हें चोर अपने साथ नहीं ले गए। प्रथम दृष्या यह चोरी का मामला लग रहा है। हमने मौके पर फॉरेंसिक विभाग को बुलाया और उन्होंने वैज्ञानिक साक्ष्य लिए।
थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि हमने पूरे घर की तलाशी ली। साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। बहुत जल्द चोर को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, जयवर्धन सिंह का सरकारी बंगला सीबीआई दफ्तर से महज 100 मीटर की दूरी पर चार इमली इलाके में स्थित है। यहां पर मंत्री से लेकर कई बड़े अधिकारी भी रहते हैं। यह शहर के वीवीआईपी इलाकों में से एक है। बावजूद इसके चोरों ने सुरक्षा चक्र को तोड़ते हुए वारदात को अंजाम दिया।
बता दें कि जयवर्धन सिंह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे हैं। वो 2013 में पहली बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे थे। इसके बाद 2018 के विधानसभा चुनाव में भी वो जीतने में सफल रहे। कमलनाथ की सरकार में जयवर्धन सिंह को नगरीय विकास मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जयवर्धन सिंह वर्तमान में राघौगढ़ विधानसभा सीट से विधायक हैं।