मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघिन और शावकों ने पर्यटकों का मोहा मन

इस क्षेत्र से गुजरते हुए पर्यटकों ने जिप्सी को रोककर वीडियो भी बनाए। एसटीआर के सोहागपुर असिस्टेंट डायरेक्टर अंकित जामोद ने इस दृश्य की पुष्टि की।

  • Written By:
  • Updated On - April 1, 2025 / 03:13 PM IST

नर्मदापुरम, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura tiger reserve) में तीन शावकों के साथ विचरण करती बाघिन ने पर्यटकों का मन मोह लिया। इसने पर्यटकों की उस अभिलाषा को पूरा कर दिया, जिसे लेकर वे यहां आए थे।

बताया गया है कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में सफारी के दौरान पर्यटकों को एक बाघिन अपने तीन शावकों के साथ दिखाई दी। बफर जोन में बाघिन के तीन शावकों के साथ खेलने का रोमांचक नजारा पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद किया।

इस क्षेत्र से गुजरते हुए पर्यटकों ने जिप्सी को रोककर वीडियो भी बनाए। एसटीआर के सोहागपुर असिस्टेंट डायरेक्टर अंकित जामोद ने इस दृश्य की पुष्टि की।

खूबसूरत वादियों के बीच सतपुड़ा टाइगर रिजर्व बसा है। यहां आए दिन टाइगर, भालू समेत विभिन्न वन्यप्राणियों के खूबसूरत और रोमांचक दृश्य पर्यटकों को देखने को मिलते हैं, जो इस रिजर्व की प्राकृतिक विरासत को दर्शाते हैं।

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बीते दो दिनों में पर्यटकों को वन्यजीव के दो अनूठे दृश्य देखने को मिले। मढ़ई क्षेत्र में दो वयस्क भालुओं की कुश्ती और बाघिन अपने शावकों के साथ खेलती और उन्हें दुलार करती नजर आई।

एसटीआर के असिस्टेंट डायरेक्टर अंकित जामोद के मुताबिक, भालुओं की मस्ती करने का वीडियो मढ़ई क्षेत्र का है। पर्यटकों ने देखा कि एक बाघिन मां और उसके तीन शावक हैं, जो अठखेलियां कर रहे हैं। लंबे समय बाद सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में भालुओं और बाघिन का ऐसा रोमांचक दृश्य देखने को मिला।

पर्यटकों ने बताया कि उनके लिए यह सफारी विशेष रही। पर्यटक ने इस रोमांचक क्षण को अपने मोबाइल में कैद किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से निरंतर प्रयास जारी हैं। कई स्थानों को हेरिटेज होटल में बदला जा रहा है। इसके साथ ही पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं दिलाने का अभियान जारी है।