मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों (Nine Lok Sabha seats of Madhya Pradesh) पर सात मई को मतदान होगा।

  • Written By:
  • Updated On - May 5, 2024 / 12:59 PM IST

भोपाल, 5 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण (Third phase of Lok Sabha elections) में मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों (Nine Lok Sabha seats of Madhya Pradesh) पर सात मई को मतदान होगा। तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। मध्य प्रदेश की जिन नौ सीटों पर चुनाव होने हैं उसमें मुरैना, भिंड (अजा), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल (अजजा) शामिल है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान समाप्ति के निर्धारित समय के 48 घंटे पहले से चुनाव प्रचार बंद करने का प्रावधान है।

ज्ञात हो कि राज्य में लोकसभा की 29 सीटें है, जिनमें चार चरणों में चुनाव होना है। पहले दो चरणों में 12 सीटों पर मतदान हो चुका है, आगामी दो चरणों में शेष 17 सीटों पर मतदान होना है।