उमा भारती का बड़ा बयान- हिंदू धर्म पर BJP का पेटेंट नहीं, राम का नाम कोई भी ले सकता है
By : dineshakula, Last Updated : December 30, 2022 | 11:00 pm
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री भारती ने कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जायेगा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘राहुल जी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं तो भारत टूटा हुआ कहां दिखता है. हमने (भाजपा नीत केन्द्र सरकार) तो अनुच्छेद 370 भी हटा दिया. अगर भारत में कोई चीज जोड़ना है तो वह है पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके). राहुल गांधी जी को अपनी यह यात्रा पीओके तक ले जानी चाहिए.’’
हाल ही में भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने एक सभा में कहा था कि लोधी समुदाय किसी भी राजनीतिक बंधन से मुक्त है. वह नहीं कहतीं कि एक पार्टी को ही समर्थन करें. इशारा बीजेपी की तरफ था. सियासत गर्माने के बाद भी उमा भारती ने अपने इस बयान का खंडन नहीं किया और कहा कि इसकी ज़रूरत भी नहीं है क्योंकि मैंने ऐसा ही कहा. उमा भारती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बयान के बाद कहा कि वह पहले भी कई बार इस मुद्दे को उठा चुकी है. मेरे भाषण के पहले के कुछ वाक्य बताना जरूरी हैं. इसलिए ट्वीट कर रही हूं. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लिखा, मैंने कहा कि पिछले 2018 के मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कुछ विधानसभा क्षेत्रों से मेरी सभा से पहले लोधी समाज से कुछ फोन मेरे ऑफिस में आए थे कि दीदी की सभी बैठक रद्द कर दीजिए. हम यहां के बीजेपी के उम्मीदवार से नाराज हैं. उसी के जवाब में मैंने उस दिन ऐसा बोला है.