शिवराज के जन्मदिन पर महिलाएं देगी नायाब उपहार
By : hashtagu, Last Updated : March 2, 2023 | 5:26 pm
उन्होंने आगे कहा, चौहान के जन्मदिन पर उनके जीवन के 23 हजार 360 दिन पूर्ण हो रहे हैं, इसलिए प्रतिदिन एक पौधे के मान से कुल 23 हजार 360 पौधे प्रदेश के सभी 413 नगरीय निकायों में शिव वाटिका में रोपित किए जाएंगे। शिव वाटिका स्थानीय प्रजाति के पौधों से पल्लवित होगी, जो प्रदेश ही नहीं देश को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरणा देती रहेगी।
मंत्री भूपेंद्र सिंह के अनुसार, प्रदेश के सभी 413 नगरीय निकायों में शिव वाटिका की तैयारियों को चार मार्च को अंतिम स्वरूप दिया जाएगा। लाडली बहना योजना को लेकर प्रदेश की महिलाओं में खासा उत्साह है और वह जन्मदिन के अवसर पर अपने लाडले भाई को उपहार देने को भी उत्सुक हैं। ऐसे में उन्हें शिव वाटिका के माध्यम से यह अवसर प्राप्त होगा। समाज के सभी वर्ग की महिलाएं पांच मार्च को प्रात: अपने क्षेत्र में निर्धारित शिव वाटिका तक पहुंचेंगी और पौधा रोपण करेंगी।