भोपाल, 17 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ (Pakistan Zindabad) के नारे लगाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर युवक का एक वीडियो वायरल हो रहा था। इस वीडियो में उसे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए देखा गया था।
इस मामले में हिंदूवादी संगठन के लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था।
जानकारी के अनुसार मिसरोद थाना क्षेत्र में फैजल खान नामक एक युवक पेट्रोल पंप के करीब पंक्चर ठीक करने की दुकान चलाता है। शुक्रवार को वीडियो वायरल होने के बाद बजरंग दल के पदाधिकारी उसकी दुकान पर पहुंचे और उसे पकड़कर मिसरोद थाने ले गए और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
बजरंग दल के पदाधिकारियों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 153-बी के तहत मामला दर्ज किया। जांच के क्रम में पुलिस को पता चला कि फैजल ने गुरुवार को किसी से बात करते हुए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ कह दिया था और उसका यह वीडियो वायरल हुआ है।
वही, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब उन्हें वीडियो की जानकारी मिली तो वह आरोपी की दुकान पर पहुंचे। जहां आरोपी ने उनके साथ अभद्रता की। इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।