आंध्र प्रदेश में 2 ट्रेनों की टक्कर में 3 यात्रियों की मौत, कई घायल

कोठावलासा 'मंडल' (ब्लॉक) में कंटकापल्ली जंक्शन के पास पलासा एक्सप्रेस की टक्कर के बाद विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।

  • Written By:
  • Updated On - October 30, 2023 / 08:27 AM IST

विशाखापट्टनम, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले (Vijaynagaram) में रविवार रात दो ट्रेनों की टक्कर में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

कोठावलासा ‘मंडल’ (ब्लॉक) में कंटकापल्ली जंक्शन के पास पलासा एक्सप्रेस की टक्कर के बाद विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।

विशाखापत्तनम-रायगड़ा ट्रेन विशाखापत्तनम से ओडिशा के रायगड़ा जा रही थी, जबकि पलासा एक्सप्रेस श्रीकाकुलम जिले के पलासा से विजयनगरम की ओर जा रही थी।

स्थानीय पुलिस ने बचाव एवं राहत अभियान शुरू कर दिया है। दुर्घटनास्थल पर अंधेरा है, जिससे बचाव कार्य मुश्किल हो रही है।

सूचना मिलने पर तत्काल वाल्टेयर डिविजनल रेलवे मैनेजर सौरभ प्रसाद और ईस्ट कोस्ट रेलवे के अन्य अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ को सहायता और एम्बुलेंस सेवा के लिए सूचित कर दिया गया है, जबकि एक दुर्घटना राहत ट्रेन घटनास्थल पर पहुंच गई है।