सतना में रेल हादसा: LTT-भागलपुर एक्सप्रेस की तीन बोगियां अलग, यात्री 4 घंटे तक फंसे

घटना के समय ट्रेन मात्र 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी, इसलिए बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, घनघोर जंगल और अंधेरे में यात्रियों में दहशत फैल गई।

  • Written By:
  • Updated On - October 27, 2025 / 04:34 PM IST

सतना, मध्य प्रदेश: रविवार-सोमवार की रात सतना-मानिकपुर रेलखंड के मझगवां और टिकरिया स्टेशन के बीच एलटीटी मुंबई-भागलपुर एक्सप्रेस (12336) (Bhagalpur express) के साथ बड़ा रेल हादसा हुआ। रात करीब 2:54 बजे ट्रेन के एस-1 कोच की कपलिंग टूट गई, जिससे तीन डिब्बे—दो जनरल कोच और एक गार्ड यान—मुख्य रैक से अलग हो गए।

यात्रियों में दहशत:
घटना के समय ट्रेन मात्र 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी, इसलिए बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, घनघोर जंगल और अंधेरे में यात्रियों में दहशत फैल गई। मझगवां-टिकरिया-मानिकपुर क्षेत्र पहले डकैती की घटनाओं के लिए जाना जाता रहा है। यात्रियों को ट्रेन में फंसे चार घंटे तक इंतजार करना पड़ा। कोई तत्काल सुविधा या सुरक्षा कर्मी मौके पर नहीं था।

घंटों बाद पहुंची राहत टीम:
घटना की सूचना मिलते ही एरिया मैनेजर नरेश सिंह, स्टेशन मास्टर अब्दुल मतीन, आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि एस-1 कोच का कपलर टूटने से ट्रेन के एयर प्रेशर में गिरावट आई, जिसके कारण ऑटोमैटिक ब्रेक सिस्टम ने ट्रेन को रोक दिया। टूटे कपलर से अलग हुई बोगियां मुख्य रैक से लगभग 100 मीटर पीछे रह गईं।

ट्रेन को रवाना करने में तकनीकी मशक्कत:
रातभर चली तकनीकी टीम की मशक्कत के बाद सुबह 7 बजे ट्रेन को फिर से रवाना किया गया। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे विभाग ने आगे से सेफ्टी ऑडिट और मॉनिटरिंग बढ़ाने की बात कही है।