स्वतंत्रता दिवस से पहले 4 बम कॉलों ने दिल्ली पुलिस को सकते में डाला

By : hashtagu, Last Updated : August 14, 2023 | 8:03 am

नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस (Delhi police) के अधिकारी रविवार रात उस समय सकते में आ गए, जब राष्ट्रीय राजधानी में चार अलग-अलग स्थानों पर बम रखे जाने के संदेह से संबंधित कम से कम चार पीसीआर कॉल आईं।

स्वतंत्रता दिवस नजदीक आने के साथ कई पुलिस टीमों को बम और डॉग स्क्वॉड के साथ घटनास्थल पर भेजा गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहली कॉल श्रम शक्ति भवन में मिले एक संदिग्ध बैग के बारे में थी, दूसरी कॉल ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह स्थल लालकिले पर ‘बम’ रखे होने की सूचना दी, तीसरी कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर मिले एक लावारिस बैग के बारे में थी, जबकि चौथी कॉल पीसीआर को सरिता विहार में एक संदिग्ध बम के बारे में की गई थी।

कॉल की जांच के लिए तुरंत विभिन्न जिलों की दो दर्जन पुलिस टीमें गठित की गईं और प्रत्येक स्थान के आसपास के सभी इलाकों की घेराबंदी कर दी गई।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीआईएसएफ कर्मी ने श्रम शक्ति भवन में एक लावारिस बैग मिलने के संबंध में पीसीआर कॉल की। बाद में पता चला कि बैग किसी इलेक्ट्रिशियन का है।

लालकिला और कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर पीसीआर कॉल इंटरनेट का उपयोग करके की गईं। पुलिस को वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

इसी तरह सरिता विहार में भी कुछ संदिग्ध नहीं मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।