कड़ी सुरक्षा में होंगे गुजरात चुनाव, भेजे जाएंगे 70 हजार सुरक्षाकर्मी

By : dineshakula, Last Updated : November 11, 2022 | 11:02 pm

नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)| गुजरात विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए अब बहुत कम वक्त बचा है। यही वजह है की शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करवाने के लिए कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और अन्य सुरक्षा बलों की करीब 700 कंपनियां गुजरात में तैनात की जाएंगी। इनमें 70 हजार जवान शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने केंद्र से पिछले चुनाव के मुकाबले अतिरिक बल के तैनाती की मांग की थी। केंद्र की तरफ से गुजरात में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और अन्य सुरक्षा बलों की करीब 700 कंपनियां तैनात की जाएंगी। इनमें 70 हजार जवान शामिल हैं। इनमें बीएसएफ और सीआरपीएफ की 150 से ज्यादा कंपनियां शामिल हैं। वहीं सुरक्षा बलों की 162 कंपनियों को गुजरात भेजा भी जा चुका है।

सूत्रों के अनुसार गुजरात में इस बार के चुनाव के मद्देनजर हर पोलिंग स्टेशन में एक सीएपीएफ, दो होमगार्ड और 2 से 3 पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा राज्य के साथ लगती अन्य राज्यों की सीमाओं पर चौकसी रखने के लिए गुजरात पुलिस के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को भी तैनात किया जाएगा। वहीं मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को भी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की निगरानी में रखा जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बलों को कुछ कंपनियों को रिजर्व फोर्स के रूप में स्टैंडबाय पर रखने का भी निर्देश दिया है, ताकि चुनावी प्रक्रिया के दौरान उत्पन्न होने वाली किसी भी संभावित आवश्यकता को पूरा किया जा सके।

गौरतलब है की गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को 2 चरणों में मतदान होना है। वहीं 8 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग के आंकड़ों के हिसाब से इस बार गुजरात में 4,90,89,765 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।