वायुसेना प्रमुख ने 51 वायु योद्धाओं को राष्ट्रपति पुरस्कारों से सम्मानित किया

By : hashtagu, Last Updated : April 26, 2024 | 11:40 pm

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी (Air Force Chief Air Chief Marshal V.R. Chowdhary) ने शुक्रवार को 51 वायु योद्धाओं को राष्ट्रपति पुरस्कार (President’s Award) से सम्मानित किया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में तीन युद्ध सेवा पदक विजेता, सात वायु सेना पदक विजेता (वीरता), 13 वायु सेना पदक विजेता और 28 विशिष्ट सेवा पदक विजेता शामिल थे।

ये पुरस्कार दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (एनडब्ल्यूएम) परिसर के एक हिस्से, परम योद्धा स्थल के पास आयोजित वायु सेना अलंकरण समारोह के दौरान प्रदान किए गए।

समारोह की शुरुआत पुरस्कार विजेताओं द्वारा एनडब्ल्यूएम के अमर चक्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके देश के शहीद नायकों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई।

इसके बाद 51 वायु योद्धाओं को राष्ट्रपति पुरस्कार प्रदान किये गये।

वायु सेना प्रमुख ने प्रत्येक पुरस्कार विजेता को उनके वीरतापूर्ण कार्यों और भारतीय वायु सेना की सच्ची परंपराओं में विशिष्ट सेवा के लिए बधाई दी। भारतीय वायुसेना ने कहा कि पहली बार सेना के किसी अंग ने एनडब्ल्यूएम परिसर में अपना अलंकरण समारोह आयोजित किया।