कोच्चि | केरल: जेद्दा से कोझिकोड जा रही एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की फ्लाइट में तकनीकी खराबी सामने आने के बाद बड़ा हादसा टल गया। गुरुवार को फ्लाइट IX 398 को कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एहतियातन उतारा गया। विमान में कुल 160 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं। कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) ने पुष्टि की कि लैंडिंग पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराई गई।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, उड़ान के दौरान राइट मेन लैंडिंग गियर के टायर फेल होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पायलट ने तुरंत कोझिकोड के बजाय कोच्चि की ओर विमान मोड़ने का फैसला लिया। सुबह 9:07 बजे विमान को सुरक्षित उतार लिया गया और पहले से सभी इमरजेंसी सेवाएं सक्रिय थीं।
Air India Emergency Landing
लैंडिंग के बाद की गई जांच में सामने आया कि विमान के दाहिनी ओर के दोनों टायर फट चुके थे। हालांकि, एयरलाइन प्रवक्ता ने साफ किया कि लैंडिंग गियर के अन्य हिस्सों में कोई तकनीकी खराबी नहीं पाई गई। इसी कारण इसे इमरजेंसी नहीं बल्कि precautionary landing बताया गया है।
एविएशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कोझिकोड का करिपुर एयरपोर्ट एक टेबल टॉप एयरपोर्ट है, जहां इमरजेंसी लैंडिंग को जोखिम भरा माना जाता है। सुरक्षा कारणों से पायलट आमतौर पर ऐसे हालात में बड़े और सुरक्षित एयरपोर्ट को प्राथमिकता देते हैं।
लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को एयरपोर्ट लाउंज में ठहराया गया है। एयरलाइन की ओर से आगे की यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। फ्लाइट के रद्द होने की स्थिति में यात्रियों को सड़क मार्ग से कोझिकोड पहुंचाने की योजना है, जो कोच्चि से लगभग सात घंटे की दूरी पर है।
यह घटना एयर इंडिया एक्सप्रेस के सेफ्टी प्रोटोकॉल और समय पर लिए गए निर्णय का उदाहरण मानी जा रही है, जिससे एक संभावित बड़े हादसे को टाल दिया गया।